कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में आचार्य प्रमोद कृष्णम तथा स्वामी ऋषिश्वरानंद का सूत व फूल की माला पहनाकर नारेबाजी के साथ किया जोरदार स्वागत
शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार।कांग्रेस की राष्टीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनैतिक सलाहकार एवम कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज तथा भारत साधु समाज के राष्टीय प्रवक्ता स्वामी ऋषिश्वरानंद जी महाराज का आज शाम हरिद्वार चेतन ज्योति आश्रम पहुंचने पर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी कैप पहनकर कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में सूत व फूल की माला पहनाकर नारेबाजी के साथ किया जोरदार स्वागत । इस अवसर पर राजेश रस्तौगी , नीरज त्यागी , राजीव चौधरी , मनोज महन्त , सुहेल कुरैशी , मोनिक धवन , राहुल सूरी , गौरव शर्मा , विकास रस्तौगी , चौधरी जय विन्दर सिंह , शिविम खेवड़िया , मनीष सैनी , संजीव चौधरी , डॉ नौमान रजा , डॉ श्रवण सैनी , मोहन सैनी , प्रेम शर्मा आदि ने उनका स्वागत किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें