शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। टप्पेबाजी की अलग अलग घटनाओं का थाना गंगनहर पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।जिनके पास से कई जोड़े आभूषण बरामद किए गए।सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना गंगनहर प्रभारी अमरजीत ने बताया कि क्षेत्र मेे हो रही टप्पेबाजी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीमो को लगाया गया।जिसमे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानों से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।जिनके पास से 1 मंगल सूत्र (पीली धातु),2 अंगूठियां (पीली धातु)1 जोडे झुमके (पीली धातु),2 जोडे नोजपिन (पीली धातु),4 जोडे पायजेब (सफेद धातु),2 जोड़े अंगूठियां (सफेद धातु),2 जोड़े पायजेब(सफेद धातु) तथा 4 जोड़े बिछुए(सफेद धातु) बरामद किए गए।
पकड़े गए आरोपियों मेे मुज्जमिल पुत्र इरफान नि० खेडी खुर्द कोतवाली लक्सर, रिजवान पुत्र मंजूर हसन नि० खडन्जा कुतुबपुर थाना लक्सर,आस मोहम्मद पुत्र जाकिर नि० खेडी खुर्द कोतवाली लक्सर,इकलाख अहमद उर्फ लाखा पुत्र अहमद हसन नि खेडी खुर्द कोतवाली लक्सर,पंकज पुत्र महिपाल नि० जानसठ थाना जानसठ जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 व अमरेज पुत्र यूनूस नि0 खेडी कुतुबपुर कोतवाली लक्सर है।
इनमे पकड़ा गया आरोपी इकलाख अहमद टप्पेबाजी के जुर्म में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें