शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। आज दिनांक 26/09/2021 को जटवाड़ा पुल मां गंगा घाट पर स्वच्छता व जागरूकता अभियान सभी हिंदू भाइयों व बहनों के सहयोग से सेवा भाव से चलाया गया।
देवभूमि हरिद्वार को सबसे सुंदर स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के इस संकल्प के साथ प्रत्येक रविवार मां गंगा भक्त अमित मुल्तानिया के नेतृत्व में हरिद्वार के विभिन्न मां गंगा घाटों पर स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं जिसमें सभी देशवासियों से निवेदन किया जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित रखने में सहयोग करे।
आज के अभियान में उपस्थित
महिला विंग संयोजिका अनुराधा जी, राशिका, योगिता, हिना, रूबी, ज्योति, अनुज जी, अमन चौहान, दिग्विजय सिंह, पीबी लामा, अंकुश, राजेंद्र, देवम, लक्की, आयुष, राॅकी, राधे, संजय, हिमांशु, शुभम, अजय नामदेव, सोनू, आदि।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें