निखिल कौशल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
कुल्लू
प्रदेशभर में जहां भांग उखाड़ अभियान चलाया गया है वहीं जिला कुल्लू की सैंज घाटी में भी प्रशासन, ग्राम पंचायतों तथा महिला मंडलों द्वारा भांग को नष्ट किया जा रहा है । इसी के चलते सैंज घाटी की कन्नौन पंचायत में नवज्योति महिला मंडल शलवाड द्वारा भांग उखाड़ अभियान चलाया गया। इस मौके पर युवाओं को भांग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया तथा भांग को भी नष्ट किया गया और साथ ही नवज्योति महिला मंडल मंडल ने गांव की गंदी नालियों को भी साफ किया। इस मौके पर पंचायत उप प्रधान दीवान डोगरा व वार्ड सदस्य धनवीर ठाकर ने कहा कि समाज को नशा मुक्त करके एक अच्छे समाज का निर्माण करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि भांग उखाड़ो अभियान के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों व नव ज्योति महिला मंडल के साथ पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस अभियान को संपन्न किया गया और साथ ही भांग से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें