- निर्माण के दो माह बाद टूटी पुलिया का छः साल बाद भी नही हुआ निर्माण
- म्योरपुर ब्लॉक के पिण्डारी(नगराज) स्थित बिच्छी नदी का मामला
सन्तोष दयाल
लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया
म्योरपुर। ब्लॉक मुख्यालय से से 25 किमी दूर ग्राम पंचायत पिंडारी के नगराज स्थित बिच्छी नदी पर 6 वर्ष पूर्व बनी पुलिया निर्माण के टूटने के दो माह बाद पूल का निर्माण न कराये जाने के बाद खफा ग्रामीणों ने लकड़ी का पूल का निर्माण कर आदिम युग की पद्धति का रास्ता अपनाया है।और यह बताने की कोशिश की है कि सरकार नही सुनती तो हम किसी के भरोसे जीने में यकीन नहीं करते। पुल का निर्माण न होने से लगभग सैकड़ों विद्यार्थी स्कूल और नहीं जा पा रहे हैं साथ ही मरीजों , गर्भवती ,धातृ महिलाओ को अस्पताल ले जाने में दिक्कत हो रही है।ऐसे में ग्रामीणों ने लकड़ी का अस्थायी पूल का निर्माण कर पैदल आवागमन शुरू किया है पर हथेली पर जान लेकर आवागमन करना बिल्कुल ठिक नहीं है ग्रामीण प्रमोद यादव , राजेश यादव, मोनू जायसवाल, मोहन, लल्लन यादव, साधुराम इत्यादि ने बताया कि जल्द समस्या को नहीं सुना गया तो ग्रामीण आन्दोलन के लिए बाध्य होगें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें