सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वो एहसास कि मुझको मेरे गाँव ने छोड़ा .......



विजय शुक्ल 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया

मैंने गाँव नहीं बल्कि गाँव ने मुझे छोड़ा , मेरे अंदर का गाँव ना जाने इस शहर में कब खो गया मुझे पता ही नहीं चला।  क्योकि मेरे अंदर बसने वाले गाँव में मेरे अपने थे , उनकी उम्मीदे और उनके प्रति मेरी जिम्मेदारियों का वो एहसास था जो उनके अंदर मेरे होने और मेरी कर्मठता और कर्तव्यपरायणता का बोध कराती थी।  पर आज धीरे धीरे मेरे अंदर का गाँव मुझको अकेला छोड़ता गया और इतना अकेला कर गया कि अब ना मुझसे किसी को कोई उम्मीद हैं और ना ही मुझ पर किसी को ऐतबार।  आज मेरे चारो तरफ बाजार हैं और इस बाजार में सब कुछ लुटा मैं मानो अब उधारी चुकाने की लड़ाई लड़ रहा हूँ।  पर एक एहसास और उम्मीद जो थी कि  इस लड़ाई को जीतने के बाद मैं जरूर अपने अंदर अपना गाँव वापस बसा पाऊंगा वो अब धूमिल हो रही हैं।  क्योकि मेरे चारो तरफ अब सिर्फ मेरे ऊपर यकीन खो चुके लोग हैं जिनको मेरे होने से सिर्फ एक घुटन के मौजूदगी का एहसास हैं।  और शायद होना भी चाहिए। 

पर आज तो मानो इन्तहां हो गयी क्योकि ना जाने मेरी मुफलिसी की खबर उधार देने वालो लोगो पर पहुंच गयी फिर क्या था हमारी घनघोर बेइज्जती के साथ अयोग्यता का जो थप्पड़ पड़ा उससे लगा कि गाँव ने मुझे छोड़ा हैं ना कि  मैंने गाँव को छोड़ा। वो गाँव  की खुद्दारी और अपनी अकड़ ना जाने कितने बरस हो गए वही छोड़ आया कही या यूं कहे गाँव ने उनको मेरे अंदर रहने की इजाजत ही नहीं दी।  आज लीज की जमीन की तरह बस उस माटी पर मेरा नाम ही दर्ज होगा कहीं जिसको मेरे अपने अपने पैरो से मिटाने की कोशिश कर रहे होंगे इस आरोप के साथ कि  मैंने उनकी माटी खराब कर दी। यह दर्द हैं घातक पर इसकी टीन्स इसके होने का एहसास तो जानलेवा हैं। मेरे अपनों से आज जब मैं मदद की उम्मीद करता हूँ तो वो बात करना बंद करते हैं  और मेरी उस अर्ज़ी को अपनों और मुझसे जुड़े हर उस आम ख़ास तक ना जाने  कौन से डाक से भेजते हैं कि  मेरे होने या ना होने से वास्ता न रखने वाले लोग भी मेरे अस्तित्व पर सवालिया निशाँ लगा देते हैं। 



कुछ दो चार अच्छे दोस्त थे जो मुझे अपने उस दौर में मिले जब मैं अपने अंदर से जाते हुए गाँव को महसूस ना कर सका था और शायद उन्होंने उसी मेरे अंदर के गाँव पर यकीन कर आज तक ज़िंदा रखा अपने जेहन में जिम्मेदार और ईमानदार दोस्त की हैसियत और वजूद के साथ। पर अब वो भी शायद मेरे अंदर के गाँव के जाने के बाद बंजर पड़े मेरे जमीर पर यकीन वाली जमीन नहीं कड़ी कर पा रहे।  और मुझे चाहते हुए भी सलाह और सुझाव के अलावा सींचने की कोई कोशिश करना गंवारा नहीं समझते। 

कहने को तो सब हैं नाते रिश्ते दार चारो तरफ ,  जो समर्थ हैं।  जिनकी थोड़ी सी पहल शायद फिर से मेरे अंदर मेरा गाँव बसा दे।  पर अब वो चाहते ही नहीं या यूं कहे शायद मेरे अंदर के गाँव को मुझे अकेला छोड़ने में उन सब की मंजूरी रही होगी क्योकि उनके अंदर बसे उसी गाँव में कुछ पट्टीदार नए जो आये होंगे। उन्होंने मेरे अंदर गाँव को मेरे द्वारा ही किये जा रहे अनादर की तस्वीर मेरे उन अपनों को तसल्ली से मौका देख देखकर दिखाई होगी।  पर अब उनको कोसना उनको कुछ भी कहना शायद अपने उस  गाँव की तौहीन करना होगा।  जिसने मेरे अंदर अपना आशियाना मेरे बचपने से लेकर मेरी जवान होती उम्मीदों और परवान चढ़ती सपनो की दुनिया में आते आते रिहाइश के बतौर बिताया होगा। बस इतना जरूर कहना चाहूंगा मेरे  उन सब अपनों से कि  मेरा गाँव एक ना एक दिन मुझमे जरूर बसेगा। मेरे गाँव की जिम्मेदारियाँ पूरा करने की ताकत मुझमे जरूर आएगी। मैं लोगो की उम्मीदों को जमीन पर सींचूँगा भी और बड़ा भी करुगा।  पर डर  बस यही हैं कि कही अपने उस गाँव की जुदाई के एहसास के साथ मेरी सांस में बसी आस की लौ बुझ ना जाय।  मेरे इस जिद की आग कहीं इस बंजर पड़ी जमीन में बेसुध हो बुझ ना जाय। 

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
अपने उम्मीद और एतबार की छांव मुझ पर रहने दो
अब इसी के बोझ से थकान दूर होगी, मेरे पैरों पर अपना पाॅव रहने दो
मानुष मिट्टी और खपरैल छोड़कर पत्थरों से दिल लगा लिया मैंने
यह बाजार,यह भीड़ और तरक्की सब ले लो मगर मुझ में मेरा गांव रहने दो
Aditya Narayan ने कहा…
Ati ummda Vijay ji, aisa mehsoos hua ke dard saajha hain… khud se khud ka samvaad, waad - pratiwaad, jaane kaun si thi wo baat jo humein hamare apnon se hi door karti gayi, doori badhti gayi aur hamein pata bhi na chala…
Ab toh aisa lagta hai ke bass jiye ja rahe hain… Karz jo liye the apnon se, bass apnon ko hi dard diye ja rahe hain… bass apnon ko hi dard diye ja rahe hain…

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सु...

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों ...