अरशद अली
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
हरिद्वार |आज चांद की 12 तारीख है आज ही के दिन मोहम्मद साहब स०अ०व० इस फानी दुनिया में तशरीफ लाए | आज के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग जश्न मनाते हैं और अपने अपने गांव शहर से चादर के साथ जलूस लेकर पैदल यात्रा करते हुए कलीयर शरीफ पहुंचते हैं |और दरगाह पर चादर पोशी करते हैं |
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस में शामिल लोगों ने बताया के आज ही के दिन हुजूर दुनिया में तशरीफ लाए और दुनिया को अमन चैन का पैगाम दिया था और तमाम मुसलमान भी हुजूर के नक्शे कदम पर चलते हैं जैसे अमन चैन से रहना लोगों की मदद करना बड़ों की खिदमत करना आदि
और जो मुसलमान हुजूर के बताए हुए रास्ते से अलग चलते हैं वह सही रास्ते पर नही है |
उनको सही रास्ता अपना लेना चाहिए |
सही इंसान बनकर रहना चाहिए |
यह आज का जुलूस धनपुरा क्षेत्र के कई गांव जैसे घिस्सूपुरा,कटारपुर, पदार्था,दौड़बसी, बादशाहपुर आदि से निकला है और यह जुलूस चादर लेकर पैदल यात्रा करते हुए कलियर शरीफ पहुंचेगा और कलियर शरीफ पहुंचकर दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें