सुशील कुमार शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
शिमला. यहाँ माल रोड में रात 3.15 बजे वुडलैंड की दुकान आग की चपेट में आ गई। दुकान के मैनेजर का दावा है कि हादसे में 2.5 लाख के जूते जल कर राख हो गए हैं।
आग के लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के 2 टेंडर मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने के लिए बालूगंज और छोटा शिमला से भी एक-एक फायर टेंडर मंगवाना पड़ा। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पा लिया गया। वुडलैंड की दुकान के मैनेजर मदन लाल भी मौके पर मौजूद थे।
नुकसान का आंकलन सम्बंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है। वहीं, आग लगने के कारण की जांच हो रही है। संबंधित विभाग ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई है। आपको बता दें कि हाल में मॉल रोड के एक रेस्टोरेंट में आग लगी थी। तब भी समय पर आग पर काबू पाया लिया गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें