सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

योगी शाह की लड़ाई, टिकैत की अजय मिश्रा पर चढ़ाई



विजय शुक्ल 
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 
लखीमपुर हादसा किसानो और भाजपा कार्यकर्ताओ की मौत पर सियासत के साथ साथ राकेश टिकैत का सीधे सीधे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर इस तरह का पलटवार कुछ अलग खेल की तरफ इशारा करता हैं।  मंत्री पुत्र तथाकथित हादसे का जिम्मेदार हैं या नहीं इसकी जांच की गिरफ्त में और योगी पुलिस के कब्जे में हैं।  ग्रामीण और उस दंगल के चश्मदीद आशीष मिश्रा को जहां एक और दंगल में होना बता रहे हैं वही योगी पुलिस के कब्जे में आये लोगो की थ्योरी किसानो को कुचलने वाली थार में आशीष मिश्रा को देख रही हैं। पर आज तक किसी भी मामले में इतनी मुखरता से राकेश टिकैत ने विरोध नहीं किया था जितनी मुखरता से अजय मिश्रा के इस्तीफे पर अड़े हैं।  किसानो की मांग तो पहले ही योगी सरकार मान चुकी थी और आरोपी आशीष को गिरफ्तार भी कर चुकी हैं पर आखिर ऐसा क्या कारण हैं कि  राकेश टिकैत सिर्फ और सिर्फ अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी के इस्तीफे से अपने दिल की आग बुझाना चाहते हैं जबकि सिंघु बॉर्डर पर हत्याकांड से अपना पीछा छुड़वाना चाहते हुए उससे पल्ला झाड़ते हैं। 

क्या किसान आंदोलन रेल रोककर अजय मिश्रा की इस्तीफा नीति का दबाव सरकार पर बनाना चाह रहा हैं वो भी उस सरकार पर जो दबंगई से आज तक किसान बिल को जायज ठहराती आ रही हो। पर अब शायद एक  खेल हैं जिसका खुलासा शायद राकेश टिकैत ही कर सकते हैं ? क्या राकेश टिकैत योगी जी के इशारे पर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं ? ऐसा क्या हैं कि योगी सरकार के खिलाफ एक शब्द भी ना बोलकर सिर्फ और सिर्फ अमित शाह के सहयोगी को निशाने पर लेने का खेल चल रहा हैं ? पिछडो की राजनीती क्या इतनी हावी हो गयी हैं कि  ब्राह्मण नेतृत्व को ठिकाने लगाकर सत्ता की चाभी तैयार की जा रही हैं या अजय मिश्रा टेनी का अमित शाह का सहयोगी होना किसानो का सॉफ्ट टारगेट बनने का एकमात्र कारण हैं। 

किसान बिल की आड़ में अब किसानो के सारे मुद्दे ठिकाने लगा चुके यह किसान नेता राकेश टिकैत आखिर चाहते क्या हैं ? क्या वो यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि  राज्य में योगी का रामराज चले और केंद्र में मोदी जी को निपटा कर बाद में वहा भी योगीराज लाया जाय। शायद यह पूरी लड़ाई मोदी जी की बजाय अमित शाह और योगी के बीच आने वाली सत्ता के कब्जे को लेकर हो रही हैं क्योकि भाजपा के अंदर अब मोदी युग के जाने और शाह युग के आने का जिक्र तो चल ही रहा हैं पर शाह युग की बजाय योगी युग  का पूरा बाजार संघ और संगठन दोनों शायद तैयार कर रहा हैं और ऐसे में अमित शाह के खास बने केंद्रीय राज्य गृह मंत्री का हाशिये पर होना लाजिमी हैं।  आपको एक बात और ध्यान में रखनी चाहिए कि  लखीमपुर लोकसभा से अजय मिश्र टेनी ने सांसद वाली पकड़ मजबूती से बनाई हुई हैं और क्षेत्र में दबंग छवि भी रखते हैं जिसको किसान नेता टिकैत की भाषा में गुंडा बोलते हैं और जैसे ही वो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बने वैसे ही योगी सत्ता के निशाने पर आ गए और उस पर लखीमपुर हादसा सोने पर सुहागा साबित हो गया।  क्योकि इनका नाम पहले वाले पूर्व आईएस ब्राह्मण चेहरे जिसको एमएलसी बनाकर मुख्यमंत्री योगी पर लगाम लगाने भेजा गया था की तरह चाटुकारो ने आगामी मुख्यमंत्री जो घोषित कर दिया फिर तो यह सब होना ही था भला कैसे कोई अजय मिश्रा को बख्श दें.  

उधर लखीमपुर हिंसा को लेकर लगातार आरोपों से घिरे केंद्रीय गृहमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. टेनी ने कहा है कि पुलिस के सामने किसानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को खींचकर मार डाला, लेकिन वे लोग उन्हें बचा नहीं पाए. उन्होंने आगे कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए एक बीजेपी कार्यकर्ता के श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ी के पास आ गए थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें खींचकर मार डाला. मंत्री ने आगे दावा किया कि जब किसान सड़क पर आंदोलन कर रहे थे, उस वक्त कोई भी पुलिस कर्मी उन्हें हटाने नहीं गया. उल्टे पुलिस वालों ने बैरिकेडिंग कर दी.


अगर अजय मिश्रा टेनी के इस बयान का पोस्टमार्टम किया जाय तो आपको समझ में आ जाएगा की यह यूपी पुलिस या यूं कहे योगी पुलिस के राकेश टिकैत को स्पेशल ट्रीटमेंट देने का खेल शायद सबको समझ में आ जाय। अब सवाल सिर्फ इतना हैं कि  क्या आगामी यूपी के सीएम की कुर्सी का खेल राजनीतिक रंजिश में बदल गया हैं और योगी पुलिस और राकेश टिकैत उसको एक अमली जामा पहनाने में लगे हैं या वाकई अजय मिश्रा टेनी का कोई दबाव भला योगी पुलिस मानने वाली जो सिर्फ योगी जी का इशारा समझते हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सु...

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों ...