मैं स्वयं व हमारे पदाधिकारी शिवसैनिक सामूहिक रूप से पार्टी की पदस्थता व सदस्यता दोनो से इस्तीफा दे रहा हूँ - सत्यम पांडेय, जिला अध्यक्ष शिव सेना , सोनभद्र
शिव सेना के जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी में कुछ निष्कर्ष नही निकल रहा है इसी लिए अपने पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ- सत्यम पांडेय
प्रभा पांडेय
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
सोनभद्र। सोनभद्र के शिव सेना जिलाध्यक्ष ने अपने पदों से दिया इस्तीफा प्रदेश के कार्यकारिणी के बर्ताव एवं मानसिकता से मेरा विश्वास उठ गया है। अतः मैं स्वयं व हमारे पदाधिकारी शिवसैनिक सामूहिक रूप से पार्टी की पदस्थता व सदस्यता दोनो से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ .दी गयी प्रेस विज्ञप्ति के हिसाब से पिंटू सिंह पटेल,अशोक पाण्डेय,माईकल, आशीष,सोनू सिंह,आंनद शुक्ला,सन्तोष कुमार पांडेय,कपिल जायसवाल,मनीष तिवारी,अतुल तिवारी,विशेष पाण्डेय आदि लोगो ने भी अपना पद छोड़ दिया हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें