सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय वैश्विक फलक पर पहुँचाना लक्ष्य : प्रो. आशा शुक्ला, कुलपति

समावेशी व समरस व्यक्तित्व के धनी बाबू जगजीवन राम


आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम-19 के अंतर्गत ‘बाबू जगजीवन राम के चिंतन में गाँव, गरीब और किसान’  विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन



लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

महू (इंदौर). डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय डॉ. अम्बेडकर की जन्म स्थली से उनके कार्यों, विचारों और लोक परंपराओं को समृद्ध करते हुए निरंतर गतिशील है.।विश्वविद्यालय वैश्विक फलक पर स्थापित हो। इस प्रयास के साथ विश्वविद्यालय दृढ़ संकल्पित है। बाबू जगजीवन राम ने स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान समाज को जोड़ने का प्रतिम योगदान दिया है। बाबू जगजीवनराम  के कृति-व्यक्तित्व को समाज में संवर्धित व संप्रेषित करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। उक्त बातें ब्राउस कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने बाबू  जगजीवन राम पीठ, डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू तथा हेरीटेज सोसाईटी, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रंखला-19 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेबिनार विषय ‘बाबू जगजीवन राम के चिंतन में गाँव, गरीब और किसान’ में बतौर अध्यक्ष कही। 

 कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि बाबू जगजीवन राम का किसानों मज़दूरों से संबंध में अटूट रिश्ता रहा है। विभिन्न पदों पर रहते हुए उनके चिंतन के केंद्र में सदैव गाँव, गरीब और किसान ही रहे हैं। विश्वविद्यालय में स्थापित बाबू जगजीवन राम पीठ के माध्यम से उनके कार्यों को और अधिक प्रसार देने के लिए संकल्पित हैं जिससे राष्ट्र कल्याण का समरस भाव लोगों में उद्धृत हो सके। बाबू  जगजीवन राम ने अपने समय में यथा स्थितिवाद से संघर्ष करते हुए जो मुकाम हासिल करते हैं, उनसे बड़ा समावेशी व समरस व्यक्तित्व उस दौरान नहीं दिखता है।विश्वविद्यालय उनके समावेशी और सनातन परंपरा के योगदान को जनमानस में व्याप्त करने के लिए संकल्पित है।



मुख्य वक्ता के रूप में सहारा न्यूज नेटवर्क के वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षाविद डॉ. ओमशंकर गुप्ता ने कहा कि स्वाधीनता आन्दोलन में बाबू जगजीवन राम एक सनातनी नायक के रूप में रहे। वह जितने शांत थे, उतना ही मजबूत भी थे। कुछ विषम परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने कभी किसी के खिलाफ नफरत नहीं फैलाई। देश और लोक को प्रथम माना और सौहार्द का रास्ता चुना। बाबू जगजीवन राम ने राष्ट्रीय सांस्कृतिक अस्मिता के साथ देशज अस्मिता को जोड़ने का अथक प्रयास किया। उनका किसी जाति, धर्म, वर्ग, संप्रदाय से कोई दुराग्रह नहीं था। वे एक समरसता एवं समता मूलक समाज चाह रहे थे।




बाबू जगजीवन राम पीठ के आचार्य डॉ. शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने राष्ट्रीय सांस्कृतिक अस्मिता के साथ देश की अस्मिता को जोड़ने का कार्य किया। गाँव के चिंतन से ही सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। विश्वविद्यालय सामाजिक समरसता एवं समता में विश्वास करता है इसलिए निरंतर विश्वविद्यालय ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है जिससे हमें आजादी के प्रति निष्ठा का भाव का बल मिलता है।विश्वविद्यालय राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय व्याख्यानों में आजादी के उन पुरोधाओं को स्मरण करता है जिनका योगदान देशज और लोक सनातन परम्परा और संस्कृति के लिये आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन 

बाबू जगजीवन राम पीठ के शोध अधिकारी डॉ. रामशंकर ने तथा धन्यवाद ज्ञापन हेरीटेज सोसाईटी, पटना के महानिदेशक डॉ. अनंत आशुतोष ने किया। इस अवसर पर देश-विदेश के वरिष्ठ स्वतंत्रता चिन्तक, शिक्षक एवं शोधार्थी आभासी मंच से जुड़े रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...