प्रिया पटवाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
दिल्ली: भाजपा रानीपुर चौक बाजार मंडल मंत्री नीतू चौहान ने रानीपुर विधानसभा के वार्ड 48 में घर घर भाजपा हर घर भाजपा अभियान मैं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में संपर्क अभियान में हिस्सा लिया सभी महिला कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और युवा सम्राट मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी की सरकार के अनेकों कार्य के बारे में बताएं मंडल मंत्री नीतू चौहान ने क्षेत्र की महिलाओं को बताया माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी ने रानीपुर विधानसभा में बहुत तेजी से कार्य करवा रहे हैं और अनेकों कार्य करवा चुके हैं और बहुत सारी नई नई योजनाएं आने वाली है माननीय मुख्यमंत्री व विधायक श्री आदेश चौहान जी द्वारा लगातार आर्थिक सहायता का चेक वितरण करवा रहे हैं रानीपुर की सभी माताएं वह बहनों ने उत्साहित होकर अपने घरों पर स्टीकर झंडे लगवाए सभी माताओं बहनों ने कहा हर हर मोदी घर घर मोदी जय भाजपा तय भाजपा विधायक आदेश चौहान जिंदाबाद इस बार विधायक फिर से आदेश चौहान
सरिता पांडे नेहा कश्यप उर्मिला चौहान आदि शामिल रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें