प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
पिण्डारी सोनभद्र। न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे (सेवकाडाड बस्ती) आँगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाघाटन किया गया जिसमे मुख्य रूप से जल समिति अध्यक्ष माननीय सोहनलाल जायसवाल के अध्यक्षता में यह केन्द्र का उद्घाघाटन किया गया
पिण्डारी मे यह आँगनबाड़ी चौथा केन्द्र जो कि इसके पहले तीन केन्द्र था जनसंख्या के अधार पर यह चौथा केन्द्र बनाने के लिए बजट पास किया गया हैप्राथमिक विघालय सेवकाडाड उपस्थित अवधेश (अध्यापक) अजय (अध्यापक) सुनीता (आँगनबाड़ी ) अन्य गांव के सम्मानित व्यक्ति के मौजुदगी मे उदघाटन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें