आस मोहम्मद सलमान अंसारी
लोकल न्यूज आफ इंडिया
हरिद्वार: गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण के ग्राम गाडोवाली मैं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन एक महा मीटिंग हुई उसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी में तशरीफ लाएं साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण मुंतजीर एव कलियर विधानसभा अध्यक्ष बाबर मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नियर का मीटिंग ayojak एव ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया मीटिंग में हरिद्वार ग्रामीण वासियों का उत्साह देखने को मिला मीटिंग में हरिद्वार Gramin के सैकड़ों कार्यकर्ताओं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी स्वागत किया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष मुंतजीर ने कुछ युवाओं को जिम्मेदारी दी बाबर अंसारी को विधानसभा सचिव अलीशान हनीपी को ब्लॉक सचिव आवेश अंसारी को विधानसभा संगठन मंत्री एव नवाब अली ग्राम अध्यक्ष बनाया गया साथी नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी ने अपने हाथों से दीया साथ ही इन लोगों ने all India majlis-e-ittehadul muslimeen Sadar अशाउद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वादा किया मीटिंग आयोजक रहे नबाब भाई ,निजाम अंसारी जिला सचिव हरिद्वार ,अलीशान हनीफी, बाबर अंसारी,आस मोहम्मद विधानसभा मीडिया प्रभारी, सलमान अंसारी ब्लाक महासचिव, आवेश, कामिल, सईद,सुफयान, परवेज,आलम,शादाब, मेहंदी हसन,ताहिर प्रधान सारिक अंसारी ,सुहेल अंसारी आदि रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें