शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार ।संस्कार भारती की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने अमन सिखोला को जिला मंत्री का दायित्व दिया गया है अमन इससे पूर्व भी संस्कार भारती में हरिद्वार इकाई से सचिव पद के दायित्व पर निर्वहन कर चुके है अमन इससे पूर्व भी कई प्रतिभा शाली मंचो से सम्मान प्राप्त कर चुके है व पूर्व लोकसभा सह प्रभारी आ.ई.टी पद प्रकोष्ठ का पद भार भी निभा चुके है अमन इतनी कम आयु होते हुए भी हरिद्वार के वरिष्ठ समाज सेवियों में गिने जाते है उनके सरल व मिलनसार अंदाज के कारण हजारों युवा का व मातृशक्ति का काफिला उनके साथ है अमन के कहा संस्कार भारती संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वह पूर्णतः निभाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें