त्रिरत्न शुक्लेश,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ओबारा क्षेत्र के नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में स्वीप कार्यक्रम के तहत "मतदान के लिये आवश्यक तैयारी" विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमे महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।निबन्ध के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमारा भारत लोकतांत्रिक देश है।
यहाँ पर हर व्यक्ति जो अपनी 18 साल की उम्र पूरी कर चुका है,उसे मतदान करने का अधिकार है।निबन्ध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर भी
निबन्ध लिखें। जिसमे शिवानी सिंह बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, प्रज्ञा मिश्रा बीए द्वितीय वर्ष व नीलिमा सिंह बीएससी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं विशाखा पाण्डेय बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार जी ने कहा कि प्रजातंत्र में हर नागरिक को मतदान का अधिकार है।
कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सोनभद्र व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ महीप कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ विनोद बहादुर सिंह,डॉ अमूल्य कुमार सिंह एवं डॉ वैशाली शुक्ला उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें