शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भैरव सेना स० संरक्षक प्रेमचंद सैनी जी और राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान जी ने की सैकडो पीड़ित महिलाओं से से वार्ता जोकि महिला स्वास्थ्य संविदा कर्मी (A.N.M) हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग ने इनको एक साल की सेवा के बाद आगे रिन्यूअल के लिए आस्वस्त करके नौकरी दी थी लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने रिन्यूअल के लिए हाथ खड़े कर दिए है अब इन महिलाओं पर रोज़गार का संकट आगया है और स्वास्थ्य विभाग ने कह दिया है कि हम कुछ नहीं कर सकते अब इन सभी महिलाओं को अपना रोज़गार बचाने के लिए आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ रहा है जो कि एक गम्भीर विषय है और हमारे पास मदद के लिए आये है ,, भैरव सेना स० का पूर्ण सहयोग इन सभी माताओं बहनों के साथ है और इनकी लड़ाई में इन सभी के साथ हूँ और अपनी क्षमतानुसार इनकी मदद के लिए तत्पर हूँ । स्वास्थ्य पीड़ित महिलाओं के साथ मिलकर भैरव सेना संगठन 26 तारीख को सीएमओ ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करेगा । भैरव सेना स० नारी शक्ति का शोषन नही होने देगा हर प्रकार से नारी समाज को सपोर्ट करेगा और उनका हक उनको दिला कर रहेगा सरकार रोजगार देने से तो क्या गई और उल्टा उनको बेरोजगार करने में तुली हुई है इसीलिए सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।उपस्थित भैरव सेना संरक्षक प्रेमचंद सैनी राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान रजनीश सोनू अमित श्याम सिंह वेद प्रकाश रूबी सैनी मीनाक्षी प्रियंका अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें