श्रवण कुमार
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
नेमना (नवाटोला ) सोनभद्र बीजपुर: रविवार को जायसवाल युवा शक्ति संगठन का तीसरा बैठक प्रथमिक विघालय नेमना नवाटोला में कृष्णनंन्द जायसवाल के अध्यक्षता में मिटिंग सम्पन्न हुआ जिसमे उपस्थित जायसवाल समाज के सभी लोगों ने अपना अपना विचार विमर्श को रखा सर्व प्रथम जायसवाल समाज ने अपने भगवान स्वरूप सहस्त्रार्जुन भगवान के अदभुत कहानी संप्क्षित मे बताया गया जायसवाल समाज के महापुरुष स्व डाँ काशी प्रसाद जायसवाल जी के जीवन काल में जीवन वर्णन अपने जीवन में समाज के प्रति जागरुप निष्ठावान थे आज उनके बाताए गए रास्ते पर हमारा समाज जागरूप हो रहा है जायसवाल युवा शक्ति संगठन के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित होकर समाज के प्रति संघर्ष करने का संकल्प लिया कि हमारा समाज ऊचा स्तर तक जाने का काम करेगा जिला प्रदेश देश में संगठन को मजबूत करना है जिसमें बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित श्री सतेश्वर प्रसाद जायसवाल, श्री उदयनारायन जायसवाल श्री प्रदीप जायसवाल, श्री खड़ानंन्द जायसवाल, श्री अरविन्द जायसवाल, श्री कृष्णा भाई ऊर्फ (किसान) जायसवाल श्री प्रवीण जायसवाल, श्री इन्द्रश जायसवाल, श्री रमासंकर जायसवाल, श्री भोला नाथ जायसवाल, श्री शम्भूनाथ जायसवाल, श्री अजय जायसवाल, श्री प्रेमबहादुर जायसवाल, श्री कृष्णानंन्द जायसवाल, श्री मिथलेश जायसवाल, श्री हरेराम जायसवाल, श्री मुकेश जायसवाल, श्री बद्रीप्रसाद जायसवाल, श्री विजय जायसवाल, श्री विवेक जायसवाल, श्री चन्द्रप्रकाश जायसवाल, श्री ओमप्रकाश जायसवाल उपस्थित थे।
आज दिनांक 28/11/2021
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें