इंदिरा अम्मा भोजनालय हरिद्वार बस स्टैंड पर जाकर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती
शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस सेवादल हरिद्वार के महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती पर इंदिरा अम्मा भोजनालय हरिद्वार बस स्टैंड पर जाकर मनाई ।
इंदिरा गांधी की फोटो पर माला अर्पण किया गया और साथ में इंदिरा अम्मा भोजनालय की कर्मचारी अनीता को शाल पहनाकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री वीणा कपूर ने सम्मानित किया और चंद्रकांता ने कहा इतनी महंगाई के जमाने में ₹20 थाली खाना मिलना एक आश्चर्य की बात है कि गरीब हो या अमीर हो किसी भी वर्ग का व्यक्ति हो वह अपनी पेट की भूख बुझाने के लिए इंदिरा अम्मा भोजनालय आता है एक बड़े गर्व की बात है कि हमारी इंदिरा गांधी के नाम पर यह भोजनालय है और जो लोगों को सेवा प्रदान करता है इतने सस्ते रेट पर जिसका मिलना बाजार में बड़ा ही नामुमकिन सा है हरिद्वार जैसा क्षेत्र जहां यात्रियों की भीड़ रहती है यात्रियों को और आम नागरिक भी इस सेवा का फायदा उठा रहे हैं विजय राणा ने कहा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा एक ऐसी महिला जो ना केवल भारतीय राजनीति पर छाई रही बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी यह विलक्षण प्रभाव छोड़ गई यही वजह है कि उन्हें लोहा महिला के नाम से संबोधित किया जाता है मौके पर मंजू रानी फयाज भाई, राशि सिंह ,वीना कपूर ,विजय राणा, चंद्रकांता आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें