श्यामा चरण द्विवेदी,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में परिषदीय विद्यालयों के न्याय पंचायत खेल कूद एवम शैक्षिक संवर्धन प्रतियोगिता बाबा अजीरेश्वर धाम जरहा के प्रांगण में आयोजीत हुआ। जिसका शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय जी के द्वारा फीता काट कर एवम् अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की बंदना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमे न्याय पंचायत जरहा के 64 प्रा विद्यालय व 25 पूर्व मा विद्यालय ने प्रति भाग लिया जिसमे लगभग 1500 बच्चो ने खेल कूद एवम् शैक्षिक संवर्धन में प्रति भाग किये।
खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए कहाँ कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों के बच्चो में अपार क्षमताओं का भंडार भरा हुआ है उन क्षमताओं को सही दिशा देना ही हम सभी का कर्तव्य है जिससे बच्चे ब्लाक, जिला, मण्डल व प्रदेश तक पहुँच सकते है।
कार्यक्रम में प्रा विद्यालय के बालक और बालिकाओं का 50 मी, 100 मी, 200
मी तथा पूर्व मा विद्यालय के बालक और बालिका वर्ग में 50 मी,100 मी ,200 मी, 400 मीटर दौड़ कबड्ड़ी, खो खो, लम्बी, कूद ऊची कूद, समान्य ज्ञान, व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता कराया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को भोजन के साथ मिष्ठान भी दिया गया।
कार्य क्रम मे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर श्रीमती सुषमा सिंह, व श्री अवनी कुमार सिंह जी के साथ ए आर पी श्री विनोद कुमार पांडेय जी, श्री अखिलेश देव पांडेय जी उपस्थित रहे। कार्य क्रम को पूरा करने में संकूल शिक्षक श्री बिहारी लाल, छोटे लाल साहू, पंकज बैश्य, विनोद कुमार दूबे, अजय गुप्ता जी के साथ वरिस्ट् प्रधानाध्यापिका श्रीमती कौशल्या देवी, श्यामलता देवी, व प्रधानाध्यापक श्री राम प्रसाद, मेघनाथ, सुरेंद्र सिंह राम सजीवन ,सुरेश गुप्ता, आदि लोगों के साथ सभी खेल कूद खेल शिक्षक श्री राकेश दूबे, समशेर सिंह शीला पाल व रंजना दूबे आदि लोगों के द्वारा कराया गया। कार्य क्रम का संचालन श्री अरविंद दूबे व राजेश सिंह के द्वारा कराया गया अंत में प्रतिभागी बच्चो के उत्साह वर्धन हेतु श्री अखिलेश पाल जी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें