व्यापारी की समस्याओं को कांग्रेस के चुनावी घोषण पत्र मे करे शामिल-संजीव चौधरी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश व्यापार मण्डल
शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
हरिद्वार।प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कांग्रेस हरिद्वार व रानीपुर की प्रभारी पूर्व मेयर जयपुर ज्योति खंडेलवाल से मुलाक़ात कर व्यापारी की समस्याओं को कांग्रेस के चुनावी घोषण पत्र मे शामिल किए जाने की माँग करी ।वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव चौधरी ने कहा की कोरोंना मे राज्य का व्यापारी पुरी तरह टूट गया है और राज्य सरकार ने व्यापारी की सुध नहीं ली है और अब व्यापारी कांग्रेस की और आशा भरी नज़र से देख रहा है आज व्यापारी की हालत चोहराए पर खड़ी हो गई है और व्यापारी का परिवार व व्यापार पुरी तरह ख़राब हो गई है चौधरी ने कहा की अब यदि कांग्रेस ने व्यापारी की माँग अपने घोषणा पत्र मे शामिल करी और सरकार आने पर उन पर अमल किया गया तो व्यापारी पुरी तरह कांग्रेस के साथ खड़ी है ।वार्ता करते हुए चुनाव प्रभारी पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कांग्रेस पुरी तरह व्यापारीयो के साथ खड़ी है और सर्वोदय ही कांग्रेस का नारा है समाज के अन्तिम व्यक्ति से विकास की शुरूवात करना कांग्रेस की सोच और कार्य है आज उत्तराखंड में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है और राज्य का युवा महानगरो की सड़कों पर धक्के खा रहा है उन्होंने कहा की राज्य की किसान,मज़दूर,व्यापारी,महिला व आम जन मानस पुरी तरह सड़क पर आ गया है राज्य मे कांग्रेस की सरकार बंनने जा रही है हम राज्य का चहमुखी विकास करेंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें