वसीम रिजवी का पुतला देहन कर भारत सरकार से अपील कि के नबी की शान में गुस्ताखी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे (डॉक्टर नय्यर काजमी )
आस मोहम्मद
लोकल न्यूज आफ इंडिया
रुड़की: रुड़कीAIMIM पार्टी के परदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी के नेतृत्व मैं वसीम रिजवी पूर्व शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष उत्तर परदेश के खिलाफ ऐतिजाजी जुलूस ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादूल मुस्लिमीन के परदेश कार्यालय से लेकर शहीद चंद्र शेखर चौक सिविल लाइन तक निकाला गया व वसीम रिजवी का पुतला दहन किया गया सदर उत्तराखंड डॉक्टर नय्यर काजमी भारत सरकार से अपील कि के नबी की शान में गुस्ताखी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।जिसमे सेकडो लोग मोजूद रहे
हाजी महबूब कुरैशी, बशारत मलिक ,आजम माही, साकिब मलिक ,जैद काजमी ,माज भाई , हाजी शहजाद , हाजी लुकमान कुरैशी , तंजीम निजामी वगैरा सभी पार्टी के जिम्मेदार साथी मोजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें