गीतीका
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
गुरुग्राम: आप सभी हरियाणा वासियों को जानकर अति प्रसन्नता होगी कि सचिन पांचाल पुत्र सुनील कुमार गांव रूखी सोनीपत निवासी है, जो गुड़गांव सामान्य हॉस्पिटल सेक्टर 10 में रहते हैं, उनका बेटा इसी महीने कबड्डी में नेपाल के पोखरा में एयर ब्रिज स्टेडियम में हुए टूर्नामेंट में एक गोल्ड वा 4 सिल्वर मेडल जीत कर आया है, सचिन पांचाल ने बताया कि वहां पर इंडिया की तरफ से 52 बच्चे थे जिसमें इंडिया के किस बाईस वी पोजीशन आई है और उन्होंने बताया कि वे आगे भी और मेहनत करेंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे और सचिन पांचाल मैच कबड्डी खेलने वाले बच्चों को भी साथ में यह संदेश दिया कि उनको भी खेलना चाहिए और मेहनत करके अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए इसी ऐतिहासिक दिन पर इनके बेटे को आज पांचाल समाज की तरफ से मान सम्मान व गुरुग्राम में फूलों से जोर शोर से स्वागत किया गया जिस में उपस्थित लक्ष्मण पांचाल,हरीकृष्ण पांचाल,श्री कृष्ण पांचाल, गोपीचंद पांचाल, बिजेंद्र पांचाल,ओमप्रकाश पांचाल (पटवारी), दीपक पांचाल,अनुज पांचाल समस्त पांचाल समाज के लोगों ने फूल मालाओं से सम्मानित किया सचिन पांचाल को और देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी और हरियाणा के हर बेटे को ऐसे ही आगे बढ़ने का संदेश दिया जिससे कि वह अपने हरियाणा पूरे देश का नाम रोशन करें !!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें