कुल्लू जिला की सैंज घाटी के दुर्गम गाँव मझाण में भीषण अग्निकांड 27 रिहायशी मकान के साथ 26 गौशाला जलकर राख
- दो मंदिर भी चढ़े आग की भेंट
- आग लगने से 9 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान।
सुमन पालसरा
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
कुल्लू जिला की गाडापरली पंचयात में शनिवार की दोपहर को मझाण गाँव में आग लगने से 27 मकान 26 गौशाला के साथ दो देवताओं के मंदिर भी जल कर राख हो गए है । आगजनी से करीब 9 करोड़ के नुकसान अनुमान लगाया जा रहा है। यह अगजनी गांव वासियों के लिए संकट की घड़ी लेकर आई। बंजार उपमन्डल की गाड़ापारली पंचायत के दुर्गम गाँव मझान में अनजान कारणों से दोपहर के समय आग भड़क उठी, जिससे देखते ही देखते 27 रिहायशी मकान 26 पशुशाला व 2 देवताओं के मंदिर जल कर राख हो गए। ओर साथ लगते राई नाग मंदिर के साथ साथ एक ओर मंदिर भी आग से जल गया है।बडी मुश्किलों से ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका। मिली जानकारी के अनुसार गाँव मे न तो सड़क की सुविधा है ऒर न ही संचार सुबिधा है। जिस बजह से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र सुरेन्द्र शौरी, धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान इस त्रासदी की खबर मिलते ही सत्र बीच में छोड़ कर घटनास्थल के लिए निकल गए हैं। विधायक शौरी ने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट जाने के निर्देश किए गए हैं। विधायक बंजार ने इस आगजनी पर खेद जताते हुए कहा कि ग्रामीणों को इस संकट की घड़ी में हर संभव सहायता दी जाएगी। विधायक ने ग्रामीणों से अपील की है कि संकट के इस समय में हौंसला बनाए रखें, सरकार द्वारा प्रभावितो की हर संभव मदद की जाएगी व वे स्वयं भी अपनी निधि से तत्काल राहत राशि जारी करेंगे। घटना की सूचना मिलते ही उपमंडलाधिकारी मौके के लिए रवाना हो हो गए है। प्रशाशन की तरफ़ से अगजनी पीड़ित परिवारों को फोरी राहत के तौर पर 5000 रुपये दिए गए है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें