*खनन को लेकर मंत्रियों की मनमानी से अधिकारियों में विद्रोह जैसी स्थिति: नरेश शर्मा,विधानसभा प्रभारी,हरिद्वार ग्रामीण*
*भ्रष्टाचार और अवैध खनन हीं इस सरकार की उपलब्धि*
*उत्तराखंड को कलंकित कर रहा सरकार का कार्यकाल:नरेश शर्मा*
शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार: आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार पर खनन प्रेमी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सरकार में बैठे लोग अपने राजनैतिक और निजी हित साधने के लिए अधिकारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं जो अधिकारी मंत्रियों और भाजपाइयों के मन मुताबिक गलत काम करने से मना कर देते हैं उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। मंत्रियों की मनमानी के चलते प्रदेश में सरकारी मशीनरी में विद्रोह जैसी स्थिति है जो कि राज्य में पहली बार देखने को मिल रहा है। एक बयान में सरकार की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि लैंसडौन प्रभाग के डीएफओ को पिछले दिनों हटाए जाने का मामला प्रदेश की सरकार को अपने आप ही कटघरे में खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना के तहत हटाए गए अधिकारी द्वारा जिस तरह से अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बताई गई है उसने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली का सच उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर सरकार के मंत्रियों के इशारे पर प्राकृतिक संपदा का दोहन किया जा रहा है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और जो अधिकारी गलत काम करने से मना कर रहे हैं उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीरो टोलरेंस का सरकार का दावा पूरी तरह निराधार साबित हो रहा है और हर स्तर पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। नरेश शर्मा ने कहा कि हरिद्वार से लेकर समूचे गढ़वाल और कुमाऊं में जिस तरह अवैध खनन और भ्रष्टाचार का बोलबाला दिखाई दे रहा है उसने भाजपा की कथनी और करनी को भी उजागर कर दिया है। उन्होंने पूरे प्रदेश में चल रहे अवैध खनन की हाई कोर्ट के जज की देखरेख में विस्तृत जांच करा कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई और कहा कि जिस तरह से मंत्रियों के अनावश्यक दबाव और हस्तक्षेप के कारण सरकारी मशीनरी में विद्रोह दिखाई दे रहा है उसे रोके जाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को हस्तक्षेप करना चाहिए अन्यथा मौजूदा सरकार का कार्यकाल बेहद शर्मनाक साबित होगा।
उन्होंने कहा सरकार हर मोर्चे पर विफल है केवल अवैध खनन और भ्रष्टाचार ही इसकी मात्र दो उपलब्धियां हैं । नरेश शर्मा में दावा किया कि राज्य में आम आदमी पार्टी को लगातार सफलता मिल रही हैं और आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें