शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार: नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने एम क्लस्टर शिवालिक नगर में नवनिर्मित संस्कार पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास और सौंदर्य करण के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पार्क में वाटर फाउन्टेन सतरंगी लाइटो सहित, कलश, झूले, बैंच, पेड़ों पर सुन्दर चित्रों की रंगाई, सेल्फ़ी पॉइंट आदि से सुसज्जित किया गया है जिसका नाम भी उसी स्वरूप में संस्कार पार्क के रूप में दिया गया है हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में कई पर भी कोई भी पार्क सौंदर्य करण के लिए ना रह पाये ,आने वाले दिनों में क्षेत्र के अन्य पार्को का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र में जहां पर भी अन्य विकास के कार्य होने हैं वह भी जल्द शुरू किए जाएंगे। उपस्थित क्षेत्र के लोगों ने अध्यक्ष राजीव शर्मा का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पार्क क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। इस तरह के सुंदर पार्क बनने से क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने अध्यक्ष शर्मा जी द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।इस अवसर पर अशोक कुमार शर्मा, मुदित कुमार, अनूप, दीनेश चौहान, अमित पाठक, बालेश्वर दयाल त्यागी, पिंटू साहू, सुमन लता शर्मा, ज्योति सिंह, अनुराधा शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई, मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत व त्रिभुवन नारायण, अरुण पंडित, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, साहिब वालिया, विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें