मंसूर आलम
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बीज़पुर।एन टी पी सी रिंहद के बिजनेस एक्सलेंस विभाग के तत्वावधान में 'फाइव- एस' पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के चौबीस छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण बिजनेस एक्सलेंस विभाग की अधिकारी श्रीमती रीतिका राय, संजय कुमार एवं ए आर पी श्री अखिलेश देव पांडे ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। करतल ध्वनि से गूंजते वातावरण में विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के कौशल विकास एवं आर्ट इंटिग्रेटेड शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को 'फाइव- एस' की विशेषताओं को अपने जीवन में अपनाने की सलाह देते हुए एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।
एन टी पी सी अधिकारी रीतिका राय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं में प्रकृति श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, इसिता सिंह, शिवम सिंह, राम सरोवर , रानू, विकास यादव, सान्वी गुप्ता, पिहु कुमारी, कुमार गौरव, अदालत, प्रणिता, ध्रुव मकवाना, अर्पिता, मकवाना दिव्यानी, अभिषेक , रमण प्रजापति, ओम बाबू, आयुष कुमार आदि को सम्मानित करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उमंग और उत्साह से ओतप्रोत दिखा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें