प्रभा पांडेय
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
सोनभद्र: भारतीय मजदूर संघ एनटीपीसी रिहंद के महामंत्री एस.एन. पाठक एवं अध्यक्ष राकेश राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन विगत 3 दिसंबर को एनबीसी की मीटिंग में एक तरफा एवं अलोकतांत्रिक फैसला लेते हुए बीएमएस के किसी भी मांग को ना मानते हुए अपनी चहेती यूनियंस के साथ समझौता करके इसग्रेसिया का पैसा कर्मचारियों के खाते में डाल दिया और किसी भी मुद्दे पर कोई वार्ता नहीं की। जबकि एनबीसी के 55 सदस्यों में से केवल 19 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे।
मजदूर संघ अपनी मांग पर आज भी अडिग है, जैसे पीआरपी, फास्टट्रेक कैरियर ग्रोथ, डीपीसी 2019 से रुका हुआ है ।उसको दोबारा चालू करना, 2018 बैच डीटी/ एटी का वेतन का पुनः निर्धारण करना इत्यादि। कर्मचारियों के विभिन्न लंबित मुद्दों के उचित समाधान ना होने की स्थिति में मजदूर संघ में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन का ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा है। उसी कड़ी में आज प्रेस से वार्ता कियाा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें