प्रिया पटवाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
नई दिल्ली: भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी उनकी पत्नी मधुलिका रावत व देश के 11अन्य वीर सैनिकों के आकस्मिक निधन पर विकास खण्ड म्योरपुर के खेल मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा श्रद्धाजंलि व शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें स्वयंसेवकगण, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ म्योरपुर सोनभद्र के सदस्यगण, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यगण, विचार परिवार के सदस्यगण, सामाजिक व्यक्ति शोक सभा में सम्मिलित होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वीर सैनिकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
सीडीएस रावत जी के असमय निधन से राष्ट्र को अपूर्णीय क्षति हुई है। पर उनका कार्यकाल और देश के शत्रु के प्रति उनके जो विचार थे, राष्ट्र के प्रति समर्पण, वो हिंदुस्तान के आने वाली पीढियों को प्रेरणा देने का काम करेंगे। देश एकजुट होकर उनके शौर्य एवं उनकी देशभक्ति को नमन करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें