प्रवीण कुमार,
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
बीजपुर: बीजपुर थाना क्षेत्र के एन टी पी सी परिसर के रिंहदनगर में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान अंतर विद्यालय माडल निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कल्याण केन्द्र में किया गया जिसमें टाउनशीप
के तीनों विद्यालयों के एक सौ दस छात्र-छात्राओं की सत्ताइस टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री देवव्रत पाल (मुख्य महाप्रबंधक) ने सभी प्रतिभागियों से स्वयं संवाद स्थापित कर ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने का अथक प्रयास किया। उन्होंने छात्र छात्राओं में ऊर्जा संरक्षण के गहन ज्ञान एवं वैज्ञानिक कौशल की सराहना करते हुए विद्यालयों में निरंतर यह सिलसिला जारी रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का यह सबसे बड़ा माध्यम है। इस प्रतियोगिता में डीएवी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 'ऊर्जा हीं जीवन है।' प्राचार्य ने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं प्रतिभागियों के अभिभावकों को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस प्रतियोगिता में दिपांशु, कविता, अल्का सिंह, अनमोल और विधि नारायण की टीम को प्रथम, हर्ष यादव, रानू, अख्तर रजा, मानस, शुभम, रितिक और सुधा की
टीम को द्वितीय तथा यशी, स्नेहा, आयुष, राजन, स्वाति और ज्योति की टीम को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । पूरे विद्यालय में हर्ष और उल्लास का माहौल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें