शिवम गोयल
लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया
म्योरपुर: म्योरपुर ब्लॉक के बूथ व सेक्टर स्तर के पदाधिकारियों की बैठक विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कार्यकर्ताओं को जोर शोर से बूथ स्तर पर मजबूती बनाने को लेकर चर्चा की वर्तमान सरकार के जन विरोधी नितियों, बढ़ती महगाँई समेत कई वर्तमान समस्याओं पर प्रकाश डाला विजय सिंह गोड़ पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार समाज में फूट डालकर राज करना चाहती है उसने अमीर गरीब,शहरी ग्रामीण को भी अलग - अलग कर डाला है विश्व गुरु की बात करने वालों के सरकार में किसान बदहाल है बेरोजगारी से युवा परेशान है महिलाओं का कोई सुनने को तैयार है कार्यकर्ताओं को सक्रियता से लगकर सरकार अपने - अपने बूथों पर लोगों को समाजवादी विचारों व अखिलेश यादव के नितियों से जोड़ने को कहा इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह, किरबिल जिला पंचायत सदस्य जनकधारी गोड़, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चन्द यादव, जिला सचिव बुद्धि नारायण,ज्युतेश गौतम जिला अध्यक्ष लो०वा०, अजित कनौजिया प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी,केदार यादव, अनवर अली, दीनबंधु यादव, बिरेंद्र, अमरेश प्रजापति शिक्षक सभा,दयाराम यादव बनमहरी प्रधान,शाबीर हुसैन,राजेश, देवराज गौतम, समेत काफी संख्या में सेक्टर व बूथ स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे /
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें