प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
म्योरपुर,सोनभद्र।ग्राम पंचायत पिण्डारी विच्छी नदी से अवैध खनन बालू बोन्डल रात में और दिन में अवैध खनन कर रहे हैं अवैध खनन माफियो का दिन पर दिन अत्याचार बढाता जा रहा है इस पर सरकार कोई एक्शन नहीं ले रहा है बता चले म्योरपुर रेन्ज के फारेस्ट कार्ड सतेन्द्र सिंह अपने बीट में मिली भगत से रात में टैक्टर चलवा रहे हैं
ग्रामीणो का कहना है कि रात में काफी अवैध खनन हो रहा है जिससे ग्रामीणो को सोने में नीद हराम हो गया है समाज सेवी माननीय श्री ज्ञान चन्द यादव जी व सुरेश यादव का यह बयान हैं कि सतेन्द्र सिंह फारेस्ट कार्ड को म्योरपुर रेन्ज से कही और उनका ट्सफर किया जाए नहीं तो यहा के खनन माफियो का अत्याचार बढाता जा रहा है ग्रामिणो का कहना है कि यह जांच का विषय है इस कार्यवाही गहता से होनी चाहिए।
टिप्पणियाँ
ki jis vibhag ka mamla h uska to kahi nam hi ni h
ye khanan vibhag aur police vibhag ka mamla h
एक टिप्पणी भेजें