गीतिका
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
रेवाडी: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि देश के चीफ ऑफ डिफेंस सर्विस जनरल बिपिन रावत सहित 12 अन्य देश के जवानों की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत होने की वजह से जहां पूरा देश शौक मना रहा था वहीं दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी झज्जर में धूमधाम से अपना स्थापना दिवस मना रही थी जोकि बेहद ही निंदनीय है। श्री यादव ने कहा कि यदि हम चैन की नींद सोते हैं तो सिर्फ और सिर्फ देश के जवानों की बदौलत क्योंकि देश का जवान गलेशियर जैसी सर्दी, रेगिस्तान की गर्मी और कारगिल की उचाईयों पर देश की सेवा के लिए खडे रहते हैं। देश की रक्षा करते हुए शहीद भी होते हैं हर लडाई में जवानों ने कुर्बानी दी है और यह भी बहूत बडा हादसा है ऐसे में जननायक जनता पार्टी को अपना स्थापना दिवस अभी नही मनाना चाहिए था, कुछ दिनों के बाद भी मना सकते थे। लेकिन जजपा ने तो ढोल नगाडों के साथ अपना स्थापना दिवस मनाया है, जोकि बडा ही दुर्भागयपूर्ण है।
कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि इससे पहले भी देश में कई बार ऐसा हुआ है जिसमें राजनीतिक पार्टीयों व अन्य समाजिक संस्थाओं ने अपनी रैलियां व अन्य कार्यक्रम स्थगित किए या फिर कुछ समय बाद किए हैं। लेकिन जजपा ने बडा ही असंवेदनशील कार्य किया है। जबकि बिपिन रावत व अन्य देश के लाल जिनकी मौत हो गई उन्होंने देश की कई लडाईयों में भी शामिल हुए थे इसलिए जजपा को अपना स्थापना दिवस अभी नही मनाना चाहिए था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें