पंडित विनय शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
हरिद्वार: प्रधानमंत्री को लिखा पत्र दिया हरिद्वार आने की करी अपील सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि हरिद्वार मां गंगा भी काशी की तरह आपको बुला रही है जिस प्रकार काशी में भव्य कॉरिडोर का निर्माण काशी विश्वनाथ का कायाकल्प पूर्ण हुआ वैसा ही देवो की नगरी हरिद्वार का भी होना चाहिए सुनील सेठी ने पत्र में लिखा कि हरिद्वार में कुम्भ के करोड़ो रूपये के बजट के बाद भी स्तिथि कई सालों से जस की तस है कई सरकारें आई गई लेकिन किसी ने हरिद्वार मां गंगा की पवित्र नगरी को वो स्वरूप देने की कोशिश नही की जो मिलना चाहिए था जिस प्रकार काशी विश्वनाथ में कायाकल्प हुआ वो काबिले तारीफ है ऐसा ही भव्य दिव्य कायाकल्प हरिद्वार का करने का संकल्प प्रधानमंत्री को लेना चाहिए काशी की तरह हरिद्वार माँ गंगा भी अब आपको बुला रही है पत्र लिखकर मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया महामंत्री नाथीराम सैनी ,राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, दीपक मेहता, मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, आशु चौधरी, उमेश चौधरी, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, अमित कमती, सोनू सुखीजा, मनीष धीमान, गौरव गौतम रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें