जनता पर प्रतिबंध लगाने से पहले राजनीतिक रैलियों कार्यक्रमो पर रोक लगाए सरकारें - सुनील सेठी राष्ट्रपति को लिखा पत्र
शिवम गोयल
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
हरिद्वार : सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बढ़ते कोरोना के दृष्टिकोण राजनीतिक कार्यक्रमो रैलियों पर रोक लगाने की मांग की। सुनील सेठी ने पत्र में लिखा कि राज्यो में रात्रि कर्फ्यू लगाए जा रहे है भविष्य में ओर पाबंदियों पर भी सरकारें निर्णय ले सकती है लेकिन उससे पहले कोरोना का विस्फोट होने की जगह राजनीतिक रैलियों पर कार्यक्रमो पर रोक लगनी चाहिए। सिर्फ आम जनता को व्यापार को प्रतिनबन्ध कर सरकारें दोहरी मानसिकता का परिचय दे रही है जो कि सरासर गलत है पूर्व लोकडाउन में भी व्यापार आमजनमानस पर रोक के बावजूद राजनीतिक कार्यकम चलते रहे रैलियां चलती रही बिना मास्क मंत्री सांसद बेकोफ घूमते रहे । सभी नियम आमजनमानस व्यापारियों के लिए ही लागू होते है जैसे कोरोना वही से फैलता है। रात्रि को कोरोना को रोकने की जगह रैलियों में रोका जा सकता है इसलिए पहले राजनीतिक कार्यक्रमो पर रोक लगनी चाहिए जिसके लिए हम राष्ट्रपति से गुहार लगाते है पत्र लिखने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी , राजेश सुखीजा, विनोद कुमार, मुकेश अग्रवाल, उमेश चौधरी, भूदेव शर्मा, सोनू सुखीजा, अमित कुमार, योगेश अरोड़ा, गगनदीप मुख्य रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें