शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार : हरिद्बार बिल्केश्वर मंदिर में भैरव सेना स० संरक्षक व जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर हिंदू धर्म की शान आदरणीय पूजनीय यति नरसिंहानंद गिरि जी, बलराम मुनि महाराज, परमानंद महाराज ,अमृतानंद महाराज, विनोद गिरि जी महाराज ,पंडित अधीर कोशिश जी,अन्य संत समाज द्वारा सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश के लिए बिलकेश्वर मंदिर में महादेव की पूजा की गई जिसमें भैरव सेना के पदाधिकारियों व अन्य हिंदू उपस्थित रहे और साथ में धर्म की रक्षा करने हेतु स्वामी यती नरसिंहानंद जी के द्वारा एक छोटी सी सभा को संबोधित करते हुए हिंदूवादियों को प्रेरित किया गया कि धर्म संसद में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना है और सभी को अपने रिश्तेदारों मित्रों को लेकर आना है अगर अपने धर्म का अस्तित्व बचाना है तो एक होकर लड़ना होगा और जिहादियों को चुन चुन कर मिटाना होगा और सभी हिंदू वादियों को धर्म की रक्षा हेतु करने संगठित होने के लिए 17 18 19 दिसंबर को धर्म संसद में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया। उपस्थित भैरव सेना स० पदाधिकारी भैरव सेना संरक्षक व जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी पंडित अधीर कौशिक बलराम मुनि परमानंद महाराज विनोद गिरी महाराज अमृत आनंद महाराज राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान राष्ट्रीय महासचिव सोनू राज उपाध्याय जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान गौरव रस्तोगी अंकित ठाकुर अन्य सैकड़ों हिंदूवादी उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें