प्रवीण कुमार
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
बीजपुर: बीजपुर बाजार में 23 जनवरी की रात्रि में सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्स मैन राहुल सिंह पुत्र देव प्रसाद सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी महुगवा थाना पांडु जनपद पलामू झारखंड से शराब के ब्रांड की बोतल की मांग को लेकर विपक्षी गण 1अमित कुमार पुत्र रामेश्वर उम्र19 वर्ष,2 सुनील गुप्ता पुत्र रविचंद्र गुप्ता उम्र 21वर्ष,3 गोपीचंद केवट पुत्र स्व0 राजमन उम्र 49 वर्ष समस्त निवासी गण पुनर्वास 1 बीजपुर थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र,4 .धर्मेंद्र सिंह पुत्र अमरकान्ति सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सुईडीह थाना बैढ़न जनपद सिंगरौली म0प्र0 द्वारा गाली गलौज देने और विवाद करने पर शांति भंग की प्रबल संभावना को देखते हुए उप0 नि0 बृजेश कुमार पांडेय मय हमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर विपक्षी गण को शान्ति भंग करने पर धारा 151 जा0फो0 में गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय दूधी भेजा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें