प्रिया पटवाल
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
हरिद्वार: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तिथियां नजदीक आ रही है । आम आदमी पार्टी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस कड़ी में रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने कार्यकर्ताओं के साथ ज्वालापुर के मोहल्ला लक्कड़ हारान, कस्साबान और चौहानान मोहल्ले में जाकर जनसंपर्क किया मुस्लिम मतदाताओं को भी रिझाने का कार्य किया। आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने गुरुवार को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के मौहल्ला लकड़हारान, कस्साबान, हज्जाबान, कोटरावान और चौहानान मोहल्ले में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। इस मौके पर प्रशांत राय ने कहा कि मुस्लिम मतदाता भी तेजी से आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित हो रहा है। इसका नाम आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिलेगा। स्थानीय जनता का रुझान इस बार आम आदमी पार्टी की ओर है इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि रानीपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी जीत निश्चित है। इस मौके पर सन्नवर, सलीम अब्बासी, मिथिलेश, धर्मेंद्र चौधरी, प्रवीण, अंकित सैनी, विक्की सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें