संतोष दयाल
लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया
म्योरपुर ।हवाई पट्टी से पश्चिम लगभग १५ किमी ० दूर पड़री गाँव का खंता पिकनिक स्पॉट जो रिहन्द जलाशय के तट पर स्थित है नव वर्ष पर काफी संख्या में दूर - दराज से आते दिखे घुमावदार रास्ते प्रातः काल में मोरों झुण्ड तथा अक्सर बंदर, खरगोशों का दिखना लोगों का मन मुग्ध करता है खंता पहाड़ी की मंदिर व बहती हवाओं से लहरों का हलचल गोवा का याद दिलाता है इस मौके पर थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी अपने पुलिस बल के साथ तैनात रहे ग्राम पंचायत पड़री प्रधान सुभाषचंद्र यादव, कपिल देव यादव, यथार्थ विष्णु, जितेंद्र , सोनू,उमाकान्त, प्रमोद, राजू यादव, रवि ,बृजेश, विकास, राम अवध समेत काफी संख्या में ग्रामीण व दूर-दराज के सैलानी उपस्थित रहे/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें