अरशद अली
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
उत्तराखंड: श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में कोविड- 19 महामारी ओमीक्रोन से रोकथाम हेतु भारत_सरकार एवं उत्तराखंड_सरकार द्वारा पारित गाइडलाइन का पालन कराए जाने के क्रम में दिनांक 07.01.2022 को जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीमो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार बाजार क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को कोविड_नियमों का पालन करने हेतु #जागरूक किया गया । इस दौरान बिना_मास्क एवं सामाजिक_दूरी के नियमों का पालन नही करने वाले 59 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी । साथ ही बाजार क्षेत्र में बिना मास्क पहने आए व्यक्तियों को जागरूक कर मौके पर ही मास्क वितरित किए गए।
जनपद चम्पावत पुलिस सर्व सम्मानित जनता से अपील करती है कि कोरोना संक्रमण ओमीक्रोन से बचाव हेतु भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें । जिन व्यक्तियों द्वारा उक्त नियमों का उल्लंघन किया जाएगा उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें