अरशद अली
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
उत्तराखंड: दिनांक 13/01/22 को वादिनी श्रीमती हिमानी देवी (काल्पनिक नाम) द्वारा कोतवाली चमोली पर आकर तहरीर दी गयी कि अभियुक्त वीरेंद्र लाल पुत्र विजय लाल निवासी गोलीम चमोली द्वारा उनकी 12 (बारह) वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये गये एवं अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तहरीर के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली पर मुकदमा अपराध संख्या 04/22, धारा 376/506 IPC व 5/6 पोक्सो अधि0 पंजीकृत किया गया
जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक पूनम खत्री के सुपुर्द की गई।
प्रकरण नाबालिक से संबंधित एवं गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चमोली श्री धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उपनिरीक्षक चमोली व चौकी प्रभारी नंदप्रयाग के नेतृत्व में दो टीमें थाना स्तर पर गठित की गई। प्रभारी निरीक्षक चमोली द्वारा गठित टीमों के साथ कई बार फरार अभियुक्त के घर व उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। अभियुक्त की धरपकड़ हेतु सर्विलांस व मुखबिर से पूछताछ के आधार पर संज्ञान में आया कि अभियुक्त वर्तमान में ग्राम सभा धारकुमाला जंगल में स्थित छानियों में छिपकर रह रहा है
जिसके बाद गठित पुलिस टीम ने मुखबिर और सर्विलास की सहायता से अभियुक्त वीरेंद्र लाल को
दिनांक 19/01/2022 को ग्राम सभा धारकुमाल स्थित विनायक नामक स्थान से गिरफ्तार किया
पुलिस टीम:-
(1) प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली श्री विजय भारती,
(2) वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली चमोली श्री राजेश सिंह,
(3) उपनिरीक्षक जगमोहन,
(4) महिला उपनिरीक्षक पूनम खत्री,
(5) कांस्टेबल प्रदीप,
(6) कांस्टेबल हरदीप,
(7) कांस्टेबल मुकेश,
(8) कांस्टेबल भूपेंद्र।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें