आमिर अल्वी,
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,
नई दिल्ली: त्यौथर नगर पंचायत में रावणा तालाब है ! नगर वासियों के पानी की व्यवस्था सदियों से यहीं से होती रही है । अचानक ही रंगदारो ने तालाब के 20 फुट चौड़े और ऊंचे भीटा को जेसीबी लगाकर तोड़ कर समतल कर दिया और किनारे में श्मशान घाट बनाने की योजना बना ली । एक तरफ तो देश और प्रदेश की सरकार तालाबों के संरक्षण और संवर्धन की बात करती है दूसरी तरफ बने बनाए तलाब के भीटा को तोड़ने का क्या औचित्य है यह समझ के परे है । नगर पंचायत की जनता हाहाकार कर त्राहिमाम कर रही है लेकिन कोई रक्षक उनको नहीं दिखाई दे रहा है ! मैंने त्योंथर पहुंचकर आम जनता को संबल प्रदान करने के साथ ही प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की है कि जन सुविधा के केंद्र रावणा तालाब की रक्षा कीजिए , भीटा टूटने के बाद जब कभी ज्यादा पानी बरसेगा तो नगर में घुसेगा और साथ ही पानी भरने की क्षमता भी कम हो जाएगी। श्मशानाघाट निसंदेह आवश्यक है लेकिन उसको घनी आबादी से दूर ही बनाना चाहिए अस्पताल और स्कूल के बगल में तो बिल्कुल ही नहीं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें