शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
डोईवाला: डोईवाला विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टी ने अभी तक किसी के नाम की घोषणा नहीं की है जबकि भाजपा और कांग्रेस से उम्मीदवार बनने के लिए लंबी चौड़ी लिस्ट दोनों दलों के हाई कमान के पास पहुंच गई है। तो वहीं तमाम संभावित प्रत्याशियों ने अपने शुभ चिंतकों के माध्यम से सोशल मीडिया में जबर्दस्त मुहिम शुरू कर दी है।
भाजपा और कांग्रेस में अभी तक हर कार्यकर्ता उम्मीद भरी निगाहों से अपने बड़े नेताओं की और देख रहे है। लेकिन आज नामांकन का दूसरा दिन होने के बाद भी भाजपा और कांग्रेस अपने सभी अपने प्रत्याशी को देखने के लिए आँखे गड़ाए बैठे है।
डोईवाला में भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार रहे धीरेंद्र सिंह पंवार को भाजपा का डोईवाला से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है।
धीरेंद्र सिंह पंवार को पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेहद करीबी भी माना जाता है और अगर धीरेंद्र पंवार को भाजपा से विधान सभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया जाता है तो पूर्व सीएम का भी साथ मिलेगा । साथ ही भाजपा संगठन में भी धीरेंद्र सिंह पंवार की पकड़ बेहद मजबूत है और तमाम बड़े नेताओं ने खुलकर धीरेंद्र पंवार का समर्थन किया है।
इसलिए अगर दमदार प्रत्याशी के रूप में धीरेंद्र सिंह पंवार को डोईवाला से मौका मिला तो एक बड़ी जीत भाजपा को डोईवाला में मिल सकती हैं।
टिप्पणियाँ
...
.
...
एक टिप्पणी भेजें