प्रदीप जायसवाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बीजपुर ।स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत सेवकामोड तिराहे पर बीजपुर से आ रहे दो बाईक आमने सामने आ जाने से जोरदार एक्सीडेंट हो गया । निवासी डोडहर सुनील साहनी पुत्र सियाराम दाहिना पैर टुट गया है और अंजानी कोलीनमाण रामचंद्र यादव पुत्र बेचन्दप्रसाद रामचंद्र यादव का सिर फट गया है आनन-फानन मे बीजपुर थाना अध्यक्ष को सुचित किया गया। उपनिरीक्षक बृजेश पांन्डे ,व ललन यादव, पहुच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर में भेज दिया गया है तेज रफ्तार के वजह से जोरदार एक्सीडेंट हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें