अरशद अली
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
हरिद्वार: ज्वालापुर से एकड़,हेथ्थल होते हुए लक्सर जाने वाली रोड में हरीलोक और राजलोक कॉलोनी के आसपास दो-चार दिन की हल्की बारिश के बाद ही रोड में बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं
जिस कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
राहगीरों का कहना है कि गड्ढों के कारण कईं बार बड़ा हादसा होते होते टलता है
कईं लोग गड्ढों के कारण रोड पर गाड़ी सहित गिर गए हैं
राहगीरों का कहना है कि इस रोड को बनाए हुए ज्यादा समय भी नहीं बीता है और सड़क का यह हाल है कि जैसे 15-20 साल पहले यह रोड बनाई गई होगी
कदम कदम पर बड़े-बड़े गड्ढे तैयार हो गए हैं
राहगीरों का कहना है कि अगर अभी रोड नहीं बनाई जा सकती तो कम से कम गड्ढों को तो भर देना चाहिए
ताकि इन गड्ढों के कारण कोई हादसा ना हो ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें