- अवैध मांस व नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ प्रदर्शन
शिवम गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार: भैरव सेना संगठन द्वारा अवैध मांस व नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ चंद्राचार्य चौक (रानीपुर मोड़) पर जिला प्रशाशन का पुतला दहन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा जी ने कहा कि राज्य सरकार धर्म नगरी का बार बार अपमान कर रहीं हैं। और हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र मे सैकड़ों मांस की दुकानें घनी आबादी क्षेत्र में चल रही है
जिसके लिए हम पिछ्ले काफी वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं
स्थानीय विधायको द्वारा इन मांस विक्रेताओं को संरक्षण प्राप्त है
जितने भी शहर में नशे के कारोबार में इनको भी संरक्षण प्राप्त है जबकि हरीद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है
इसके बावजूद भी भगवा सरकार इनपर रोक नहीं लगा पा रही
दूसरा 2019 मे हाईकोर्ट का भी आदेश हो चुका है की बिना स्लाटर हाउस के कहीं भी कटान नहीं हो सकता और सरकार हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहीं
हिंदुओ की भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
जिसके चलते कसाई लोग वेस्ट मांस व खून मां गंगा में बहा रहे हैं
खाद्य सुरक्षा कर्मचारी इन मांस विक्रेताओं से धन ऊगाई कर रहे हैं जिस कारण से भैरव सेना संगठन द्वारा जिला प्रशाशन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पूतला दहन किया है।
मोदी योगी आपसे बैर नहीं
आदेश और मदन तेरी खैर नहीं
अगर जल्द इन मांस की दुकानों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो भैरव सेना संगठन
हरिद्वार व रानीपुर विधानसभा में अपना प्रत्याशी उतारेंगे ।
पूतला दहन करने वालो में चरणजीत पाहवा. श्याम सुंदर शर्मा ऋषिकुल. बिजेंद्र पंवार. धर्मवीर शर्मा. सतेंद्र यादव. प्रिंस ठाकुर.. मोहित अरोड़ा. धर्मेन्द्र वाल्मीकि.. संदीप शर्मा.नवीन भंडारी.सागर बादल. विशाल.राजीव. शिवम्.विकास.नितिन.अजय. गुरमीत. बिजेंद्र पंवार. प्रिंस राजपूत. मनोज. अमित. गौरव आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें