क्या सच मे जबरिया बेदखल किए गए आदिवासी? पुलिस लेखपाल और कानूनगो पर क़ब्ज़ा दिलवाने का क्यों लगा आरोप
प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
जरहां बीजपुर पिण्डारी,सोनभद्र।आदिवासियों के बाप दादे कि पुश्तैनी जोत कोड घर मकान व कब्जा कि जमीन को भूमाफियाओ द्धारा पुलिस प्रशासन के बल से कब्जा करने के बावत।
आज दिनांक 3/1/2022 को प्रार्थी बृजनंन्दन पुत्र अमरसाह निवासी ग्राम पंचायत पिण्डारी थाना बीजपुर ब्लाक म्योपुर जिला सोनभद्र आगे यह कि द्धितीय पक्ष रामनरायन सिंह पटेल निवासी मिर्जापुर ने आदिवासियों के जमीन को पुलिस प्रशासन के बल से कानून गो लेखपाल सहित गुन्डई के बल से नाप कराने व कब्जा करने के लिए प्रयास किया किन्तु पिण्डारी के आदिवासीयो ने सदियो एव सदैव से अपने बाप दादे के जबाने से जोत कोड करते चले आ रहे है व मौके पर कब्जा घर मकान भी है जिसे आदिवासियों के जमीन को सर्वे के दौरान भूमाफियाओ द्धारा अधिकारियों के मिली भगत से गलत ढंग से अपने नाम से अंकित करा कर आज आदिवासियों को कब्जा व जोत कोड पे पुलिस प्रशासन के बल से धमका चमका कर आदिवासियों पे दखल व पुश्तैनी जोत कोड जमीन को हणपने कि साजिश किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत पिण्डारी रि सर्वे मे हैं फिर भी भूमाफियाओ ने पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग कि मिली भगत से आदिवासियों के जमीन पे कब्जा करना चाहते हैं जिससे प्रार्थी शासन और सरकार से निवेदन करता है कि मौका जांच कर उचित न्याय और उचित हक दिलाने का कृपा करे इस दौरान मौके पर ग्राम पिण्डारी के मानिंद व्यक्ति ध्रुव प्रसाद जायसवाल, प्रमोद यादव (एड) भानू प्रताप सिह, ब्रमनारायण, राधेश्याम पनिका, जीरजोधन गौड, रामजी, उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें