आमिर अल्वी
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
भोपाल। भोपाल ज़िले की बैरसिया तहसील में उस वक़्त आक्रोश का माहौल पैदा हो गया जब एक गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की लाशों के मिलने का मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार बैरसिया में वसई स्थित निर्मला देवी शांडिल्य द्वारा गौशाला संचालित किया जा रहा है। जिस में अनगिनत मृत्यु गायों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गऐ। बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे जब इस की भनक भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को लगी तो वह प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए।
अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो, सच्चाई सामने आये और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। वहीं कलेक्टर का कहना है कि गौशाला का संचालन प्रशासन ने अपने हाथ में लिया है। गायों की मौत की जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए की गायों की मौत का कारण जानने के लिए कुछ गायों के शवों का परीक्षण कराया जाए। कलेक्टर लवानिया के साथ जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा, जनपद सीईओ और स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
गौरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन कितना चिंतित
राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री एवं समाजसेवि आमिर अल्वी ने आरोप लगाते हुए कहा की सैकड़ों गायों की जान जाना इस बात का अंदाजा है कि गौ सेवा को लेकर शासन-प्रशासन कितना चिंतित है प्रशासन के अधिकारियो से कई बार इस गौशाला को लेकर चेताया गया लेकिन प्रशासन ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई आए दिन गाय से भरे ट्रक बैरसिया भोपाल सागर होशंगाबाद सीहोर से गुजरते हैं जहा इसकी सुचना कई बार मेरे एवं संघठन के माध्यम से पुलिस को दी गई परंतु कोई कठौर कार्यवाही आज तक नहीं हुई जिसका खामियाजा आज हम सबके सामने है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें