शिवम गोयल
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
हरिद्वार: आज ग्राम सभा भोगपुर में नेहरू युवा केन्द्र खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 25 जनवरी बालक वर्ग व 26 जनवरी बालिका वर्ग जस्सी स्पोर्ट एकेडमी द्वारा भोगपुर में आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ अतिथि के रूप में कुलदीप सैनी, DVC हिमांशु सिंह राठौड , मुख्य अतिथि जिला मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल हरिद्वार अंकित राठौर,DPO सत्यदेव आर्य ,पवित्रा सैनी रही।जिसमें बालक वर्ग कबड्डी खानपुर,लक्सर, साहपुर, डाबकी गाँव से टीम ने भाग लिया । व बॉलीवॉल व दौड़ प्रतियोगिता में डाबकी,लक्सर ,कुँवा खेड़ा,भिककम्पुर टीम ने प्रतिभाग किय्या जिनमे प्रथम स्थान भिककम्पुर व दूसरा स्थान डाबकी टीम ने प्राप्त कर विजय प्राप्त की। प्रतिभाग करने वालो में सागर,चांद, भीमसेन, शौरभ ,दीपक कुमार, व कब्बडी में लककी कुमार सौरभ राठौर, शंकर कश्यप, दीपक सैनी,अनुज सैनी, निसान्त चौधरी, वंस कश्यप, बालिकाओ में कब्बडी भूमिका,छवि सैनी, अंजिता,शिवानी ,मन्थलेश, पारुल, कोमल, शीतल कश्यप, शिखा, खुशी, आदि शामिल रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें