- मतदाता सूची में नाम न होने से सैकड़ों मतदाता मतदान से वंचित
संतोष दयाल
लोकल न्यूज आफ इंडिया
म्योरपुर
सातवें चरण के चुनाव में सोनभद्र जिले के चारों विधानसभाओं में वोटिंग सम्पन्न हुई आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुबह से ही बूथों पर लम्बी कतारें लगना शुरु हो गई चारों विधानसभाओं में वोटिंग प्रतिशत निम्न प्रकार से है-
घोरावल विधानसभा 57.58 प्रतिशत, रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 59.98 प्रतिशत,ओबरा विधानसभा. 48.34 प्रतिशत, दुद्धी विधानसभा 64 प्रतिशत वोट पड़ा , म्योरपुर में 60 प्रतिशत,हरहोरी में77.97प्रतिशत,पड़री में 72.8 प्रतिशत,गडि़या में 75 प्रतिशत,पिण्डारी में 61.97 प्रतिशत मतदान हुआ क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बूथों पर अच्छी मतदान हुआ प्राप्त जानकारी के मुताबिक कई गांवों में सैकड़ों पुराने वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने से मतदाता निराश होकर लौटें जीससे उनका वोट नहीं पड़ सका तो कुछ लोगों ने अधिकारियों की लापरवाही तो समाजवादियों ने विपक्षियों की साज़िश का आरोप लगाया नऐ मतदाता काफी उत्साहित दिखे हर बूथों पर सुरक्षा का व्यवस्था के साथ मतदान सम्पन्न हुआ /
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें